| 
				 
	  
				58 वां ज्योतिष 
				महा सम्मेलन 
				13, 14 एवं 15 अप्रेल 
				2012 
				
				स्थान : दुर्गा प्रसाद विद्या निकेतन, गुजैनी, कानपुर 
				
				विषय :  
				1. ज्योतिष के दर्पण में भारत का भविष्य, तुला के शनि में 
				2. आम व्यक्ति को ज्योतिष से कैसे लाभ मिले 
				
				लाभ :  
				1. दस हजार छात्र छात्राओं की नि:शुल्क जन्म पत्री 
				। 23 मार्च, 
				2012 से फार्म उप्लब्ध हैं । 
				2. सम्मेलन में नि:शुल्क परामर्श की सुविधा  
				अब तक एक लाख 
				28 हजार नि:शुल्क कुण्डलियाँ बनाई जा चुकी हैं  
				
				आयोजक : पदमेश इंस्टीट्यूट ऑफ वैदिक साइंसेज़ एवं भारतीय ज्योतिष 
				परिषद 
				
				---------------------------------------------------------------------------------------------------------- 
				
				2. दुर्गा प्रसाद विद्या निकेतन एवं पद्मेश इंस्टीट्युट आफ वैदिक 
				साइंसेज द्वारा 
				21 जुलाई, 2008 को नवग्रह वाटिका 
				में 250 नवग्रह 
				वृक्षों का पौधारोपण किया गया । 
				 |